COVID-19 update and our response

सफाई के लिए प्राधिकरण ने एचसीएल से किया करार

<< back

सफाई के लिए प्राधिकरण ने एचसीएल से किया करार

एनबीटी न्यूज, नोएडा : नोएडा को साफ-सुथरा बनाने के लिए मैन पावर के साथ ही तकनीक का इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जाएगा। इसमें सफाई के लिए ऐप आधारित व्यवस्था का सहारा लिया जाएगा। इसे मूर्तरूप देने के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने क्लीन नोएडा प्रॉजेक्ट के तहत प्राधिकरण के साथ सोमवार को करार किया। प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन और एचसीएल फाउंडेशन की डायरेक्टर नवप्रीत कौर ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन ने कहा कि आज जरूरत है कि शहर की सफाई के लिए तकनीक का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो। सफाई से लेकर कूड़े के निस्तारण तक हर स्तर पर हम इसे लागू करेंगे। इसके लिए एचसीएल फाउंडेशन के साथ तीन साल के लिए सहमति दी गई है।

Originally Published in: https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/authority-clears-agreement-with-hcl/articleshow/67423950.cms